उमरेठ/गाजनडोह। तहसील मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजनडोह के सेमरढाना मेन रोड से बिजोरी मार्ग पर गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों और पंचों ने सरपंच व सचिव को अवगत कराया था।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा समस्या समाधान के नाम पर सड़क पर बोल्डर डालकर अधूरा काम छोड़ दिया गया। जिससे अब राहगीरों को पहले से ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।स्थानीय पंचों ने बताया कि यह मार्ग सेमरढाना से बिजोरी होते हुए छिंदवाड़ा और परासिया दोनों ही प्रमुख मार्गों को जोड़ता है। इस रास्ते का उपयोग किसान अपनी सब्जियां छिंदवाड़ा मंडी तक पहुंचाने में करते हैं। लेकिन सड़क पर बेतरतीब फैले बोल्डर दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए बड़ी परेशानी और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।

