प्रशासन का शिकंजा, दो ट्रैक्टर जब्त – अवैध रेत माफियाओं में हड़कंप
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव – प्रशासन द्वारा अवैध रेत परिवहन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
दिनांक 11 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे रेलवे फाटक के पास ब्रिज के नीचे एक लाल रंग का ट्रैक्टर-ट्राली (वाहन स्वामी धीरज बारिया) जिसमें लगभग 3 घन मीटर खनिज रेत भरी हुई थी, एसडीएम जुन्नारदेव द्वारा जब्त किया गया। जब्त वाहन को थाना जुन्नारदेव की अभिरक्षा में रखा गया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही नायब तहसीलदार श्री बोरकर द्वारा मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 एवं खनिज अधिनियम के तहत की जाएगी तथा प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को भेजा जाएगा।
इसके अगले ही दिन, 12 सितंबर 2025 को प्रातः 9:20 बजे नंदलाल सूद के मकान के सामने एक मेसी ट्रैक्टर-ट्राली (वाहन मालिक राजेंद्र धुर्वे, चालक वीरेंद्र धुर्वे, निवासी छाबड़ा) से भी लगभग 3 घन मीटर रेत जब्त की गई।
प्रशासन की इस लगातार कार्रवाई ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध रेत परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

