छिंदवाड़ा / परासिया।
परासिया क्षेत्र में कथित रूप से मिलावटी कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की मौत के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परासिया के बीएमओ डॉ. अंकित सहलाम की शिकायत पर पुलिस थाना परासिया में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. सहलाम द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर एफआईआर क्रमांक 0296/2025 धारा 105, 276 भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 एवं धारा 27 (A) औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत दर्ज की गई है।
शिकायत में बताया गया कि ‘कोल्ड्रिफ़ सिरप’ (Coldrif Syrup) नामक दवा का सेवन करने वाले कई छोटे बच्चों में किडनी फेलियर के लक्षण पाए गए। जांच में पाया गया कि उक्त दवा में डाई-ईथिलीन ग्लाइकोल नामक रासायनिक तत्व की अत्यधिक मात्रा मौजूद थी, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त से सितंबर 2025 के बीच 10 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है और 6 बच्चे नागपुर में उपचाररत हैं। तमिलनाडु व भोपाल की सरकारी औषधि प्रयोगशालाओं से प्राप्त जांच रिपोर्ट में सिरप के सैंपल में मिलावट की पुष्टि हुई है।
इस संबंध में दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स मैन्युफैक्चर (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के संचालकों, परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी तथा अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
थाना प्रभारी परासिया रविंद्र कुमार (उप निरीक्षक) ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दवा के सैंपल और संबंधित दस्तावेज जब्त कर परीक्षण हेतु भेजे जा चुके हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।