सच की आंखें न्यूज परासिया* ---- 01 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्री श्री मां हिंगलाज शक्तिपीठ अंबाड़ा मे विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा इस दौरान कालका देवी जागरण ग्रुप सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शानदार झांकियों के साथ देगा भक्तिमय देवी गीतो की शानदार प्रस्तुति। इसके अलावा राज्य के कोने- कोने से आने वाले लगभग 40 से 50 की संख्या में देवी गीत गायक और गायिकाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक धार्मिक देवी गीतो की प्रस्तुति दी जाएगी इसके अलावा भगवान की आकर्षक जीवंत झांकियां भी सजाई जाएगी। वही नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें खिलौने सहित तरह-तरह की दुकाने भी सजेगी। उक्त *कार्यक्रम के संरक्षक मंदिर समिति सचिव नारायण राव सराटकर एवं बैतूल भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवं कार्यक्रम संयोजक अक्षय सिंह सेंगर, राहुल कावड़कर सहित श्री श्री मां हिंगलाज मंदिर समिति* ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर देवी जागरण कार्यक्रम एवं मेला के आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

