*चांदामेटा पुलिस ने अलग-अलग चोरी के मामलों का किया*
*खुलासा, 5.15 लाख के जेवर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार*
*सच की आंखें परासिया।:-* मंगलवार को थाना चांदामेटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने कुल 5 लाख 15 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी में पुलिस ने बताया कि चांदामेटा थाना अंतर्गत अलग-अलग घरों से सेंधमारी की घटना सामने आई थी। आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। जहां पूछताछ के दौरान चंदन उर्फ चन्दू वर्मा (20) निवासी वार्ड क्रमांक 20, पुराना चीफ हाउस, चांदामेटा ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से चोरी गए मंगलसूत्र, झुमकी, नथनी सहित सोने के जेवर कीमत 2.65 लाख रुपये बरामद कर विधिवत जप्त किए। वहीं दूसरी घटना में चंदन उर्फ चन्दू वर्मा एवं उसके साथी ब्रजेश उर्फ गोलू डेहरिया द्वारा चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर व नगदी में से कुल 2.50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी चंदन उर्फ चन्दू वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है। इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक ईश्वरी पटले (थाना प्रभारी, चांदामेटा), उनि. देवेन्द्र मसखरे, सउनि. रतिराम सिंह, सउनि. अमित यादव, प्रआर. रंजीत विश्वकर्मा, आर. निर्मल सिंह रघुवंशी, आर. लक्ष्मण उड़के, आर. रूपेश हिंगवे, आर. विपिन वासाडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

