नितिन चंदेल के अखिल भारतीय बलाई महासंघ नगर महामंत्री बनने के पीछे का रहस्य
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार लगातार समाज सेवा करते आ रहे है लव जिहाद के खिलाफ हिंदू बहन बेटियों को जागृत करते रहते है अनेक जाती में बटे हिन्दू छूआछूत को भूलकर सभी हिन्दू एक साथ खड़े हो उसके लिए प्रयास करते रहते है और युवाओं को जागृत कर समाज सेवा करने का मौका दे रहे है मनोज परमार की हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यकर्ता पर नजर रहती है लगातार समाज सेवा करने वाले नितिन चंदेल को इस बार मौका उन्होंने दिया क्योंकि नितिन चंदेल सागर जिले के चिड़ार समाज की बच्ची के साथ हुए अत्याचार पर खुलकर मीडिया के सामने आए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसा मीडिया के सामने बयान दिया ओर सागर पुलिस ओर प्रशासन को चेतावानी दी की जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे इस चेतावनी को देखते हुए तत्काल पुलिस ने कार्यवाही की , ओर दोषि को सजा मिली कई हिन्दू संगठनों से फोन कॉल के माध्यम से सागर जिले के लव जिहाद के खिलाफ नितिन चंदेल इन्दौर से ही नजर रखते है और दोषियों को सजा मिले ऐसा प्रयास करते रहते है हाल ही के एक ओर चिड़ार समाज के लव जिहाद मामले में एक्टिव रहे क्योंकि आरोपी फईम खान ने चिड़ार समाज के एक परिवार का घर जला दिया था जिसमें 2 बच्चों की आगजनी में मौत हो गई और 1 बच्ची आधी जल गई और घर पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया बजरंगदल के कर्मठ कार्यकर्ता लाल सिंह चडार , सोनू सेन , शतीश वरदेले और टिंकू चिड़ार से लगातार संपर्क में रहकर जिहादी फईम खान को कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसा प्रयास हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर करते रहते है साथ ही में मनोज परमार के आदेश पर अरविंदो हॉस्पिटल के द्वारा बंधक बनाए गए शव को भी नि शुल्क छुड़वा लाए और खंडवा जिले के हरसूद में भी लव जिहाद की पीड़ित बच्ची की शव यात्रा में मनोज परमार के साथ आन्दोलन में नितिन चंदेल साथ थे एवं राम जी का पुतला तमिलनाडु में जलाया गया था जिसका विरोध प्रदर्शन करते हुए मनोज परमार के द्वारा हिन्दू विरोधी बयान एम के स्टालिन देता रहता है जो हिन्दुओं को डेंगू भी कह चुका है ऐसे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का पुतला जलाया गया उस आंदोलन में नितिन चंदेल एम के स्टालिन की अर्थी लेकर निकले और जय भीम के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए मनोज परमार की नजर में आए इसे देखते हुए मनोज परमार ने नितिन चंदेल को अखिल भारतीय बलाई महासंघ इंदौर शहर का नगर महामंत्री बनाना सुनिश्चित किया और नितिन चंदेल पर विश्वास जताते हुए बाबा साहब अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने को कहा और दलित शोषित और वंचित लोगों की मदद करने को कहा साथ में नितिन चंदेल को सलाह दी कि हिन्दुत्व के लिए काम करो हिन्दुओं के हितों की रक्षा करो अभी तेरी छोटी उमर है चांस है तेरे राजनीति में अपना भविष्य बनाने की , स्वयं सेवा करते हुए लोगों को अपने साथ जोड़ो और समाज की सेवा करते रहो एक दिन जरूर कामयाब होगे ऐसे शब्द नितिन चंदेल के लिए मनोज परमार ने कहे जिससे पूरे चिड़ार समाज में नितिन चंदेल की वाह वाही होने लगी अखिल भारतीय बलाई महासंघ के लोगो ने ओर चिड़ार समाज के लोगो ने इस नई उपलब्धि के लिए नितिन चंदेल को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी

