हिन्दू सम्मेलन समिति की भव्य वाहन रैली सम्पन्न
बैंड बाजे डीजे के बीच भगवा पताका लहराते हुए झूमे युवा
जुन्नारदेव ------ हिन्दू सम्मेलन समिति, जुन्नारदेव द्वारा आगामी 21 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता हेतु नगर में शनिवार 17 जनवरी को भव्य वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली के दौरान युवाओं में विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिला जहां पर वाहनों में सवार युवा बैंड, बाजे और डीजे की धार्मिक धुनो पर हाथों में भगवा पताका लहराकर जय श्री राम, जय जय श्री राम के उद्घोष करते नजर आए। रैली का नगर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार भी किया गया।
वाहन रैली का शुभारंभ नगर के सुकरी हनुमान मंदिर से हुआ, जो श्रीराम तिराहा, सग्गम, दातला, सिनेमा रोड होते हुए नुक्कड़ चौक से बाजार क्षेत्र पहुँची। इसके पश्चात रैली विजय स्तम्भ से पुरानी बस्ती, चिखलमऊ चौराहा, अंबेडकर चौक, मुखर्जी चौक एवं गांधी चौक से गुजरते हुए श्रीराम मंदिर पहुँची।
श्रीराम मंदिर में आरती-पूजन एवं प्रसाद वितरण के उपरांत वाहन रैली का विधिवत समापन किया गया। रैली के दौरान नगर में धार्मिक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला। हिन्दू सम्मेलन समिति द्वारा समस्त नगरवासियों से निवेदन किया गया है कि वे 21 जनवरी 2026 को आयोजित हिन्दू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पूज्य संतों के दर्शन, उनके अमृतवचनों का श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त करें।

