छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 101 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री सुमन ने अपने समक्ष में एक-एक कर आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्यायें सुनीं। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण हटाने, फसल क्षति पर मुआवजा दिलाने, संबल योजना का लाभ दिलाने, अति गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ कर कार्ड बनाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर श्री सुमन ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम बोहनाखेरी के श्री संतोष ने भूमि का रिकार्ड दुरूस्त करने, ग्राम बरेलीपार के त्रिभुवन बेलवंशी ने इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल दिलाने व आई.टी.आई.में प्रवेश दिलाने, ग्राम गोरखपुर के ग्रामवासियों ने आजनी जलाशय से क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा दिलाने व नवीन पुलिया स्वीकृत कर बनाने, ग्राम भाजीपानी के राधेश्याम कहार ने बी.पी.एल.सूची में नाम जोड़कर राशन कार्ड बनाने व सुखलाल भलावी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने, ग्राम मदनपुर के श्री आशीष नरवरे ने अतिवृष्टि से फसल क्षति होने पर मुआवजा दिलाने, ग्राम भेड़ा के श्री संजय राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में बन रहे आवासों का निर्माण कार्य तत्काल रूकवाने, ग्राम अंबाझिरी के श्री मुकेश भादे ने शासकीय भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा किये जा रहे मकान निर्माण पर रोक लगाने, ग्राम पतारे जामुनढाना के ग्रामवासियों ने मनरेगा के अंतर्गत सुदूर सड़क व पुलिया निर्माण कराने, ग्राम पनारे के विनय कुशवाह ने शरणार्थी परिवार को दी गई भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने, ग्राम ग्वारा के ग्रामवासियों ने ग्वारा से शहराढाना स्कूल तक सड़क डामरीकरण कार्य कराने, ग्राम थावड़ीखापा की श्रीमती सरिता कुशराम ने प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने, छिंदवाड़ा के राजकुमार मालवी ने बटवारा के बाद भूमि का सीमांकन कर कब्जा दिलाने व नंदलाल गढ़ेवाल ने नाती के माता-पिता की मृत्यु हो जाने पर परिवार सहायता की राशि दिलाने व शिक्षण शुल्क माफ करने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम अतुल सिंह व संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। अन्य सभी एस.डी.एम., सी.ई.ओ.जनपद पंचायत, सी.एम.ओ. व तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।
जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 101 आवेदकों की समस्याएं
August 31, 2022
0
Tags


