केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही
केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही द्वारा आयोजित क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2022-23 (रोप स्किपिंग) बालिका वर्ग का उद्घाटन समारोह
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री निर्मल कुमार क्षेत्रीय महा प्रबंधक (डब्ल्यूसीएल) ,प्राचार्य, उप-प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही , प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र मिश्रा केन्द्रीय विद्यालय जामई और अन्य अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही के शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद के.वि. बड़कुही के प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी साथ ही प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा रोप स्कीपिंग कला का प्रदर्शन भी किया गया।
कक्षा 11 वी की छात्रा अनुष्का सूर्यवंशी द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेलभावना की शपथ दिलाई गयी ।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने बहुमूल्य विचारों से प्रतिभागियों एवं दर्शकों को संबोधित किया और प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने और सच्ची भावना से प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय जबलपुर सी. एम.एम,जबलपुर सी. ओ.डी ,जबलपुर जी. सी. एफ न.1 ,छिंदवाड़ा न.1, नरसिंहपुर, सीधी एवं बड़कुही सहित 7 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य गिरीश बाबू कुश्तवार केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के टी जी टी इंग्लिश शिक्षक धीरज कुमार द्वारा किया गया।


