सड़क का सफर जान जोखिम में डाल राहगीर कर रहे आवागमनचर्च तिराहा से जुन्नारदेव विशाला तक सड़क के हाल बेहाल जुन्नारदेव ----- वर्तमान में जुन्नारदेव क्षेत्र की सड़कें लगातार गुणवत्ता को लेकर निशाने पर है वहीं कुछ सड़के तो ऐसी है जिन से आवागमन करना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है इसमें से चर्च तिराहा से जुन्नारदेव विशाला तक की सड़क के हाल बेहाल हो गए हैं जगह-जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं कई जगह तो सड़क ही नहीं है गड्ढों से आवागमन करने को वाहन चालक मजबूर है इस मार्ग पर रोजाना दर्जनों दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसमें वहां चालक चोटिल भी हो रहे हैं इसके बाद भी शासन-प्रशासन आंख मूंदे बैठा है ऐसा नहीं है कि इस मार्ग से प्रशासनिक अधिकारी आवागमन नहीं करते हैं किंतु उनके संज्ञान में भी इस सड़क की दुर्दशा होने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना किया जाना शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़े कर रहा है वर्तमान में जुन्नारदेव विशाला तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है किंतु इसके बाद भी लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है यदि समय रहते इस मार्ग का पुनर्निर्माण अथवा रिपेयरिंग नहीं कराई गई तो निश्चित ही यह सड़क लोगों को काल के गाल में पहुंचा सकती है फिलहाल जुन्नारदेव क्षेत्र के रहवासियों ने शासन प्रशासन सहित पीडब्ल्यूडी विभाग से शीघ्र ही सड़क की रिपेयरिंग अथवा पुनर्निर्माण की मांग की है जिससे आवागमन में सुविधा प्राप्त हो सके
सड़क किनारे बने गड्ढे दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण -----इस सड़क के दोनों और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमें बारिश का पानी पूरी तरह भर गया है रोजाना इस मार्ग से दर्जनों हाइवा ट्रक आवागमन करते हैं ऐसे में दुपहिया और चार पहिया वाहन चालक मजबूरी बस अपने वाहनों को सड़क के नीचे उतारते हैं ऐसे में इन गड्ढों में गिरने से कई बार वाहन चालक बुरी तरह चोटिल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचाया गया है किंतु इसके बाद भी सड़क निर्माण और रिपेयरिंग का ना होना शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है फिलहाल यदि तत्काल सड़क की रिपेयरिंग का कार्य नहीं कराया गया तो निश्चित ही सड़क के गड्ढे और सड़क के दोनों ओर बने गड्ढे वाहन चालकों की जान के दुश्मन बन सकते हैं