प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत चिन्हित शेष हितग्राहियों से ई-केवायसी फार्म जमा करने की अपील
![]() |
छिंदवाड़ा। राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत चिन्हित शेष पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क नवीन गैस कनेक्शन प्रदाय कर लाभान्वित किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे सभी हितग्राहियों से अपील की गई कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत चिन्हित शेष पात्र परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं हैं, वे अपना ई-केवायसी फार्म आवश्यक दस्तावेजों सहित नजदीकी गैस वितरक एजेंसी अथवा अपने ग्राम से संबंधित क्लस्टर में लगने वाले शिविर में जमा कराकर योजना से लाभान्वित हों। जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखंडवार निर्धारित क्लस्टरों में नियत की गई तिथियों में सभी गैस एजेंसी संचालक, कम्पनी के नोडल अधिकारी (आईओसीएल) के मार्गदर्शन में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा इन शिविरों में प्राप्त केवायसी आवेदनों को एकत्रित किया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जो गैस कनेक्शन से वंचित हैं, उन्हें स्थानीय निकाय से समन्वय कर उनके आवेदन जमा करवाया जाकर उन्हें गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे।


