छिंदवाड़ा जिले की पेंच व्यपवर्तन वृहद सिंचाई परियोजना (माचागोरा बांध) के लिये 851.13 करोड़ रूपये की मिली चतुर्थ पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति
छिंदवाड़ा,,,इस परियोजना से अब कुल 126667 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषकों को प्रदान की जा सकेगी सिंचाई सुविधा
मुख्यमंत्री श्री चौहान व जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट का किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने माना आभार,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिनों मंत्रि-परिषद की बैठक में किसानों के हित में किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के परिप्रेक्ष्य में छिंदवाड़ा जिले की चौरई तहसील की पेंच व्यपवर्तन वृहद सिंचाई परियोजना (माचागोरा बांध) को चतुर्थ पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से इस परियोजना की लागत 2544.57 करोड़ रूपए से बढ़कर अब 3595.70 करोड़ रूपए हो गई है। इस परियोजना से अब कुल 126667 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषकों को सिंचाई सुविधा प्रदान की जा सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा छिंदवाड़ा जिले को दी गई इस सौगात पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों की ओर से मुख्यमंत्री व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पेंच व्यपवर्तन वृहद सिंचाई परियोजना (माचागोरा बांध) के कार्यपालन यंत्री श्री एन.के.बेलवंशी ने बताया कि जिले की 2544.57 करोड़ रूपये लागत की पेंच व्यपवर्तन वृहद सिंचाई परियोजना (माचागोरा बांध) से छिन्दवाडा जिले के 164 और सिवनी जिले के 152 ग्रामों की 85000 हेक्टेयर भूमि सिंचाई के लिये निर्मित है। इस योजना की कुल जलभराव क्षमता 577.86 मिलीयन घन मीटर है। इस परियोजना से छिंदवाड़ा जिले के 141 ग्रामों की 41267 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि जो कि ऊँचाई क्षेत्र में होने के कारण सिंचाई से वंचित होने के द्ष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा चतुर्थ पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने पर अब इस ऊँचाई वाले क्षेत्र के कृषकों को इस परियोजना के अंतर्गत माईक्रो एरिगेशन सिस्टम बनाकर सिंचाई का लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके लिये राज्य शासन द्वारा 851.13 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है जिससे अब इस परियोजना की कुल लागत 3595.70 करोड़ रूपये हो गई है।

