शासन द्वारा स्वीकृत लाखों से बनी सड़क का हुआ बंटाढार पांच माह भी नहीं टिकी सड़क गिट्टी बाहर आने लगी वार्ड नम्बर सात दमुआ का मामला
दमुआ। वार्ड क्रमांक 7 की सड़क जो कि महज 5 माह पहले बनी है लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क की गुणवत्ता दिखने लगी गिट्टियां बाहर आ गई है।इस सड़क पर घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किया गया हैं कमीशन के चक्कर में लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क गिट्टी मे तब्दील हो गई। सीमेंट का नामोनिशान नहीं है पुरी सड़क पर सिर्फ गिट्टी दिखाई दे रही है।शासन द्वारा स्वीकृत राशि का इस सड़क का घटिया निर्माण करके दुरुपयोग किया गया हैं ठेकेदार मालामाल शासन को लाखों का चूना दमुआ के जिम्मेदार बैठे है मोन इन लोगो का ध्यान क्यों नहीं जाता ये भी सोचने का विषय है जहाँ जहाँ भी रोड निर्माण कार्य घटिया निर्माण चलता है वहा नगर पालिका का कोई भी जिम्मेदार नहीं रहता

