एनसीसी कैडेटों की चयन प्रक्रिया हुई संपन्न
जुन्नारदेव ---- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में सत्र 2022 23 में प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई चयन प्रक्रिया मध्य प्रदेश 24 बटालियन छिंदवाड़ा के अधिकारी अमरजीत सत्यपाल एवं सूरत सिंह द्वारा पूर्ण की गई चयन प्रक्रिया में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कद काठी और परेड के आधार पर श्रेष्ठ 30 कैडेटों का चयन किया गया गौरतलब हो कि एनसीसी चयन प्रक्रिया के लिए लगभग 1 माह से अधिक समय से छात्र-छात्राएं तैयारी कर रहे थे जिनका चयन एनसीसी अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम प्रांगण में किया गया उक्त समस्त प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से एनसीसी प्रभारी डॉ कैलाश गाकरे सहित महाविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही सीनियर कैडेटों द्वारा चयन प्रक्रिया को पूर्ण कराने में अहम भूमिका निभाई गई


