![]() |
जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्रेषित छात्र छात्रा जिन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना में अपना पंजीयन कराया है छात्र छात्राओं का स्वागत एनएसएस की वरिष्ठ स्वयं सेविकाओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत से किया गया मां सरस्वती का पूजन कर महाविद्यालय प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ वाय के शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रज्ञा और जैनब ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात एन एस एस के गीत "राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ियों ना" गीत पर समस्त स्वयंसेवक ने झूम कर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया उन्मुखीकरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ शर्मा ने एनएसएस के उद्देश्य, लक्ष्य, बैच, प्रेरणा पुरुष, प्रतीक चिन्ह, सात दिवसीय विशेष शिविर, नियमित गतिविधि से एनएसएस की स्वयं सेविकाओं को अवगत कराया कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं प्रमाण पत्र ए, बी, सी के कोर्स और राज्य स्तरीय पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में जानकारी दी। दल नायक जेनब बी खिलजी ने एनएसएस अभिवादन और करतल ध्वनि, अतिथि स्वागत की जानकारी दी।
एनसीसी ग्रुप लीडर दीपेश ढाकरिया ने आरडी परेड सलेक्शन के लिए दस स्वयंसेवक एवम दस स्वयंसेवकों को परेड की ट्रेनिंग प्रत्येक मंगलवार प्रातः 8:00 बजे देने की बात कही। प्रज्ञा चौहान द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त को 11बजे आडिशन लिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में दिव्या राजकुमारी किरण मेघा शिवानी,देवकी शर्मिला ममता शिवा नितेश पूनम, राहुल, रुचि, विकास, रितिका, विशाखा, सपना आदि स्वयं सेविकाए बडी संख्या में उपास्थित रही।


