छिंदवाड़ा ।पांढूरणा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांगोबा में हुई ग्राम सभा संपन्न जिसमें अध्यक्षता के रूप में जनपद सदस्य कमलेश उईके , सरपंच रामप्रसाद वरठे रहे, एवं उपसरपंच सुरजलाल जैस्वाल , पंच एवं महिला पंच उपस्थित रहे , ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर ग्राम सभा के समक्ष रखी। साफ सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, नल जल, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीसी रोड निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य, अतिक्रमण को विशेष रूप से ध्यान आकर्षण का केंद्र बना रहा । वहीं सरपंच , उपसरपंच व्दारा सभी कै सहयोग से कम से कम दो वृक्षारोपण करने की अपील भी कि , जो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने वाले को पुरस्कार से सम्मानित करनें का वादा किया गया है ।
ग्राम सभा भवन मे जनपद सदस्य कमलेश उईके , सरपंच रामप्रसाद वरठे , उपसरपंच, पंचो, सचिव, शिक्षा विभाग, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

