बजरंग दल ने दिखाई मानवता गिरते हुए पानी में किया गया यह कार्य ग्राम पंचायत पाला चौरई के अंतर्गत नागराज कॉलोनी के अशोक डेहरिया ने देखा कि पीछे गाजर घास से ढका हुआ रेत मैं एक गाय लगभग तीन-चार दिन से फंसी हुई थी जिसे गाजर घास से साफ करते हुए अशोक डेहरिया के द्वारा देखा गया जिसमें अशोक डेहरिया के उनके ही सुपुत्र बजरंग दल के सह संयोजक अमित डेहरिया को बताया गया तत्काल अमित डेहरिया ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को बुलाकर गाजर घास साफ करके गाय को सुरक्षित निकालकर गाय को रोटी पानी खिला पिला कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया ग्राम पंचायत पालाचौरई की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी यदि समय रहते पंचायत क्षेत्र की साफ-सफाई गाजर घास उखाड़ दी जाती तो यह हादसा नहीं होता इस कार्य को आगे बढ़कर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गजानंद यदुवंशी, प्रखंड सह संयोजक अमित डेहरिया, जमकुंडा संयोजक दीपक यदुवंशी, सह संयोजक देवेंद्र यदुवंशी, दौलतराम यदुवंशी, और जितेंद्र बंदेबार, बाबू भारती सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत मानवता के साथ गाय को निकालने में मदद की गई
इसी के दौरान अमित डेहरिया द्वारा ग्राम पंचायत पाला चौरई के अन्नू शर्मा को सूचना दी गई और गाजर घास साफ़ कराने के लिए बोला गया ?