जुन्नारदेव दमुआ मार्ग पर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
जुन्नारदेव ।नगर के मुख्य मार्ग जुन्नारदेव दमुआ के बीच घोड़ा वाली मोक्ष धाम के पास सोमवार दोपहर में एक कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई यह कार का अगला टायर गड्ढे में जाने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी इस दुर्घटना की ग्रामीणों को भनक लगते ही वह मौका स्थल पर पहुंचकर सहायता की गई कार में फंसे यात्रियों को तुरंत निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार किसी भी सवार यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई है।


