मोटल तामिया की लापरवाही से युवक को लगा करेंट
तामीया मोनु धुर्वे।। विकास खण्ड तामिया मोटल की बड़ी लापरवाही से दैनिक भोगी कर्मचारी को करंट लगने से घायल युवक को तामिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया बता दे तामिया की बिजली पर फाल्ट आने पर युवक काम कर रहा था, तभी मोटल के कर्मचारि द्वारा बिजली गुल होने के कारण टूरिस्ट मोटल पर लगाया गया जनरेटर को चालू किया गया जिसके कारण बिजली के खंबे पर लगे तार पर रिटन करंट आ गया में जिससे कार्य कर रहे युवक को तुरंत करंट लगने से युवक झुलस गया सूचना मिलते ही तत्काल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया !
उच्च अधिकारी का कहना है कि हमें जानकारी यहां है कि तामिया की बिजली फॉल्ट के कारण हमारा कर्मचारी खंभे पर चढ़ा था उसी बीच टूरिस्ट होटल का जनरेटर चालू होने के कारण रिटर्न करंट खंबे में आने के कारण युवक को करंट लगा!

