![]() |
छिंदवाड़ा:-पति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाएं तीज व्रत का उपवास रखेंगी। तीज में 24घंटों का निर्जला उपवास रखा जाता है। इस व्रत में भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा की जाती है। इसे लेकर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिला। तीज को लेकर बाजार भी गुलजार रहा है। कपड़े, ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों ने भी मौसम के अनुरूप कलेक्शन अपनी दुकानों पर सजा रखा है, जिससे एक ही दुकान पर वस्त्रों की मनमाफिक वेरायटी खरीदारों को उपलब्ध है। तीज महिलाओं का प्रमुख व्रत है, जिसमें नये कपड़ों से लेकर अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी खूब होती है।
जुन्नारदेव नगर के वस्त्र विक्रेता ने बताया कि इस बार फैब्रिक काटन की साड़ियां खूब बिकी। इसके अलावा काटन जरी, काटन सिल्क टच की साड़ी व सूट की डिमांड देखने को मिली। इसी प्रकार ज्वैलरी की खरीदारी में सोने के दाम में मामूली गिरावट के बाद मोती मंगलसूत्र, सूई धागा, गोल्ड कोटेड कंगन, अंगूठी आदि की बिक्री हुई। चांदी के पायल और बिछिया भी खूब बिक्री हुई। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर चूड़ी, बिदी सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीदारी भी अच्छी हुई।सोमवार की देर शाम तक गांवो के ब्युटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ मेहंदी और श्रृंगार कराती हुई दिखी.


