छिंदवाड़ा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के साथ ही समिति के सदस्य एसडीएम अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, सी.एम.एच.ओ.डॉ.जी.सी.चौरसिया, एमपीआरडीसी के अधिकारी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान, टीआई ट्रैफिक, लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई., प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी, डीपीएम एमपीयूडीसीएल, एपीएम आदि उपस्थित थे।
बैठक में 8 अगस्त को संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की वर्चुअल बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई और पूर्ण हो चुके कार्यों का 25 अगस्त को निरीक्षण कराने के लिये कलेक्टर श्री सुमन द्वारा निर्देशित किया गया। आवारा पशुओं की धर-पकड़ के लिए नगर की गौ-शाला में स्थान रिक्त नहीं हो तो शहर के बाहर स्थित अन्य गौ-शालाओं में पशुओं को भेजने के लिए एन.एच.ए.आई.को भी अभियान में सहयोग देने के लिये निर्देशित किया गया । पार्किंग व्यवस्था के लिये नगर निगम एवं यातायात विभाग द्वारा जो 14 स्थल चिन्हित किये गये है, उनमें से 5 स्थान चिन्हित करके महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठक कर आगामी कार्यवाही करने के लिये भी निर्देशित किया गया । स्कूल बसों एवं अन्य छोटे वाहनों में बैठक क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है, इस संबंध में चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश आर.टी.ओ.एवं यातायात विभाग को दिये गये । कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सारना-उमरिया मार्ग के बायीं ओर सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त निजी सूखा कुंआ बना है, इस मार्ग का इम्बैंक्मेंट कट रहा है। कलेक्टर श्री सुमन ने आम जनों के आवागमन को सुरक्षित रखने के लिये इस कुएं को ध्वस्त करने के निर्देश दिए । बैठक में बताया गया कि खिरसाडोह-परासिया बायपास मार्ग के कॉर्नर में प्रचिता इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटा है जिससे 150 मीटर आगे एक और धर्मकांटा निर्मित हो रहा है जिससे भारी वाहनों को वजन किया जाता है। पी.डब्ल्यू.डी.द्वारा निर्मित बायपास मार्ग पर भारी क्षमता वाले ट्रकों को खड़ा किया जा रहा है जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है एवं मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा है जिसे अवलोकन के उपरांत हटवाने के निर्देश कलेक्टर श्री सुमन द्वारा दिये गये बैठक में निर्देश दिए गए कि नरसिंहपुर रोड में डॉ.डोडानी क्लीनिक के पास रम्बल स्ट्रिप बनी है, को निरीक्षण के बाद रोड स्टड या फ्लोरोसेंट रंग किया जाये जिससे वाहन संचालक वाहन की गति को दूर से ही धीमी कर सके। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि रोड सेफ्टी बैठक के सभी स्टेक होल्डर्स कम से कम 2 रोड चिन्हित करें जिनमें तात्कालिक सुधार कार्य की आवश्यकता है। सभी निर्माण एजेंसियां सर्वे करायें कि कहाँ पर दुर्घटना हो सकती है। संभावित दुर्घटना क्षेत्र को सबसे पहले मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये एन.एच.ए.आई.को निर्देशित किया गया कि नरसिंहपुर रोड में लाईट्स लगी है, परंतु कार्यशील नहीं है, इनमें तत्काल सुधार कार्य करायें। प्रिंस ढाबा में स्पीड ब्रेकर पर थर्मोप्लास्ट व्हाईट पेंट एवं सिवनी बायपास पर गड्ढों की मरम्मत किये जाने के लिये भी निर्देशित किया गया ।

