जुन्नारदेव से टाटरवाड़ा सड़क मार्ग का होगा कायाकल्प
पंचशील कालोनी के निवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
प्रदेश सरकार और प्रभारी मंत्री कमल पटेल का नपा चुनाव के ठीक पहले नगर को तोहफा
जुन्नारदेव - टाटरवाड़ा सड़क निर्माण का टेंडर किया जारी
पत्रकार संगठन, सोशल मीडिया और आमजनों की पहल लाई रंग
सड़क निर्माण की पहल पर पत्रकार संगठन और आमजनों का कमल पटेल और प्रदेश शासन को साधुवाद
जुन्नारदेव-
सड़क..... किसी भी नगर के विकास का आईना होती है। उसकी एक अलग पहचान होती है। इस दृष्टिकोण से नगर में प्रवेश करने वाले पांचों अंदरुनी मार्ग अपनी दुर्दशा और बदतर हालात पर आंसू बहाते रहते हैं। फिर वह शहर का चर्च से शहर के भीतर आने का अंदरुनी मुख्य मार्ग हो या फिर तहसील मार्ग, शहर को टाटरवाड़ा से जोड़ने वाली सड़क, दान्तला और चिखलमऊ की प्रमुख सम्पर्क सड़के हो.... यह सभी सड़क मार्ग के हालात बद से बदतर बने हुए है। लेकिन अब इन सड़क मार्गो के हालात जल्द ही बदलने वाले हैं। प्रदेश सरकार और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की पहल पर इन सडको का जल्द ही उद्धार होना तय हो गया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार मगर के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित रेस्ट हाउस/पंचशील कालोनी* को टाटरवाड़ा से जोड़ने वाला मार्ग का शीघ्र ही निर्माण होना तय हो गया है। इसके अलावा नगर को तहसील कार्यालय और चिखलमऊ ग्राम से जोड़ने वाले सड़को का जल्द ही कायाकल्प हो जाएगा। इन तीनों सड़कों का निर्माण 99.48 लाख ₹ की लागत से किया जाएगा। इस हेतु छिंदवाड़ा संभाग के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (भ/स) के द्वारा 3 अगस्त को ई-टेंडर क्र. 214800 जारी कर दिया गया है। अब जल्द ही यह तीनों बहुप्रतीक्षित सड़क मार्गो की नई तस्वीर सामने आएगी। प्रदेश सरकार और प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा जुन्नारदेव नगर को नगर पालिका चुनाव के ठीक पहले दी गई इस सौगात पर वार्डवासियों और नगर के आमजन ने उनके प्रति आभार प्रगट किया है।
99.48 लाख ₹ की लागत से होगा तीन सड़कों का निर्माण...
शहर की इन तीन प्रमुख सड़कों के संदर्भ में स्थानीय पत्रकारों के द्वारा अपनी लेखनी के माध्यम सहित आम जनता एवं वार्डवासियों के द्वारा विभिन्न स्तर पर धरना आंदोलन कर शासन व प्रशासन का ध्यान लगातार आकृष्ट किया था। सोशल मीडिया पर भी टाटरवाडा, चिकलमऊ एवं तहसील मार्ग की इन तीनों सड़को की दुर्दशा पर आमजन का गुस्सा प्रगट होता रहा था। इसी का संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार और उनके प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ) की मद से लगभग *5.30 किलोमीटर* लंबे सड़क मार्ग का पुनरुद्धार किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे। इसी का यह परिणाम रहा है कि छिंदवाड़ा संभाग के लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री करने के टेंडर सूचना क्रमांक 8/व.ले.लि/2022-23 दिनांक 3 अगस्त 2022 के तहत इन तीन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य की ई-निविदा सूचना जारी कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के ई-टेंडर क्रमांक 214800 के अनुसार लगभग 5.30 किलोमीटर के इन तीनों सड़क मार्ग के लिए *जिला खनिज प्रतिष्ठान की मद से रुपए 99.48 लाख* रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इन प्रक्रिया को देखकर अब यह सहसा ही अनुमान लगाया जा सकता है कि नगर को तहसील, चिकलमऊ और टाटरवाड़ा से जुड़ने वाले इन सड़क संपर्क मार्गों का जल्दी कायाकल्प हो जाएगा। शहर के नागरिकों और वार्ड वासियों की इस बड़ी समस्या का समाधान होने से आमजन में हर्ष है। स्थानी पत्रकारों और आम जनता के द्वारा किए गए लगातार धरना आंदोलन से ही यह संभव हो पाया है। एवं कार्यों के लिए स्थानीय जनता ने प्रदेश सरकार और प्रभारी मंत्री कमल पटेल के प्रति हार्दिक साधुवाद संप्रेषित किया है।
जुन्नारदेव-तामिया मार्ग का भी जल्द शुरु होगा निर्माण कार्य
स्थानीय जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुका चर्च मार्ग का भी जल्द निर्माण कार्य शुरु होने की संभावनाये है। यहां मिली जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव से तामिया (उड़ान पुल सहित) के बीच बनने वाला इस बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग के लिए निविदा के उपरांत होने वाली प्रशासन और संबंधित ठेका कंपनी के मध्य अनुबंध एवं कार्य आदेश की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण की पूर्णत: को प्राप्त कर चुकी है माना जा रहा है कि इस बहु प्रतिक्षित तामिया-जुन्नारदेव मार्ग उड़ान पुल सहित)का भी निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और आम जनों को इस बड़ी समस्या से जल्द ही निजात मिल पाएगी।

