तामिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चोपना का ढाना झिरपानी जहां कई वर्षों से गर्मी के समय पानी की समस्या बनी रहती थी किंतु आज इस भारी बरसात में झिरपानी के निवासियों को छिन्दी आना होता है तो अपनी जान हथेली में रखकर आना जाना पड़ता है झिरपानी के करीब बुरिया ढाने से ग्राम झिरपानी पहुंचने पर तेज बहाव वाली नदी पार करना पड़ता है पानी में तेज बहाव होने के कारण कभी-कभी मार्ग बंद भी हो जाता है इस विकराल समस्या की शिकायत भी की गई पर आज तक इस पर पुलिया का निर्माण नहीं किया गया जबकि इसकी शिकायत जनसुनवाई में भी की गई शिकायत करने के बाद भी आज तक शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया यह पानी से आते वक्त पानी के तेज बहाव को पार करना पड़ता है काम है बीमार होने पर एंबुलेंस भी पहुंच पाना बड़ा मुश्किल रहता है इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाए

