भोपाल, में शनिवार रात से जारी तेज वर्षा के कारण सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा जारी निर्देश में यह लिखा है कि भोपाल जिले में दो दिनों से लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भोपाल जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय ,सीबीएसई आईसीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालय में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। हालांकि शिक्षकों के लिए कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। शिक्षक संघ का कहना है कि जब अधिक वर्षा होगी और बच्चे नहीं रहेंगे तो शिक्षक स्कूल जाकर क्या करेंगे।
राजधानी के कुछ सरकारी स्कूलों में पानी भर जाने के कारण भी स्कूलों को बंद किया गया है। इसमें शासकीय उमावि ईंटखेड़ी के बगल में हलाली नदी का पानी भरने से स्कूलों में पानी भर गया है। वहीं शासीकय हाईस्कूल आरिफनगर में भी अधिक वर्षा के कारण परिसर में पानी भर गया है। स्कूलों से पानी निकालने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा राजधानी का सरोजिनी नायडू स्कूल, ओल्ड कैंपियन स्कूल के कमरों में छत से पानी टपकने से पानी भर गया है। इससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में भी परेशानी हो रही है।

