छिंदवाड़ा:-जनपद पंचायत मोहखेड के नवीन भवन निर्माण के अभी चंद साल ही हुए हैं और उसके निर्माण गुणवत्ता की पोल खुल गई। जहां पहली ही वर्षा में भवन की सुंदरता पर दाग लग गए, वहीं इसमें बरती गई लापरवाही सामने आ गई। भवन का निर्माण 85 लाख रुपये लागत से किया गया है। भवन निर्माण शुरू होने के साथ ही इसकी गुणवत्ता को लेकर कई सवाल उठने लगे थे, लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता न दिखाते हुए इस मामले में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके फलस्वरूप इसकी खामियां सामने आने लगी। जगह-जगह से पुटिंग झड़ना शुरू हो गई है। लंबे समय से मोहखेड में नए जनपद पंचायत भवन की मांग की जा रही थी। जैसे तैसे मध्यप्रदेश शासन ने भवन निर्माण की स्वीकृति देते हुए इसका निर्माण कराया। जहां उम्मीद लगाई जा रही थी कि जनपद की इस भव्य बिल्डिंग का निर्माण होने के बाद कई वर्षों तक इस भवन में जनपद कार्यालय व्यवस्थित रुप से संचालित होता रहेगा। किन्तु मात्र चंद सालो में ही भवन में दरारे व अन्य लापरवाही नजर आने लगे। जिससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह भवन कितना साथ दे सकता है। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत कार्यालय के इस नए भवन के लोकार्पण करने को लेकर भी बड़ी राजनीतिक उठापटक हुई.पहले तत्कालीन कांग्रेस जनपद अध्यक्ष एंव जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल द्वारा लोकार्पण किया गया.
चैंनल गेट के सामने निकला कोटा,लोगो के बना दुर्घटना का अंदे
बता दे जमीन में लगाये कोटे में भी जमकर लापरवाही बरती गई.यह बात हम नही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी जब त्रिस्तरीय चुनाव में यहा आये थे तब उन्होंने कहा कि आरईएस विभाग द्वारा बेहद घटिया काम किया गया.यह बात सही है यहा पर साफ देखा जा सकता है.यहा तक कि चैंनल गेट के मुख्य द्वार पर साफ लापरवाही देखी जा सकती है जहा कोटे के पत्थर निकल चुके है जिससे कोई अप्रिय हादसा घटित हो सकता है किंतु जिम्मेदार मुखिया का इस ओर कोई ध्यान नही है.जब जनपद के यह हाल तो अन्य पंचायत में किस तरह अनदेखी करते होंगे अधिकारी यह साफ झलकता है.


