हरिओम नेमा
अमरवाड़ा---अमरवाड़ा वार्ड नंबर 14 में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी मुख्य न.पा. अधिकारी शशांक आर्मो के निर्देश पर घर-घर जाकर न.पा.सहायक राजस्व निरीक्षक विनय नेमा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी नेमा आशा कार्यकर्ता ज्योति ठाकुर ने द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्ट्रीट वेंडर योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना,राष्ट्रीय परिवार सहायता, निशुल्क कृत्रिम अंग सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या अभिभावक पेंशन, बहु विकलांग पेंशन और आर्थिक सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाओं की समीक्षा करते हुए 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक शासन द्वारा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु चलाए जाने वाले अभियान की समीक्षा कर रहे एवं पात्र हितग्राहियों का पता लगाया जा रहा है I जिससे नगर वासियों को संबल योजना प्रधानमंत्री आवास योजना स्ट्रीट वेंडर की लोन योजना जैसी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके I यह अभियान पूरे नगर में प्रारंभ हो चुका है