छिन्दवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अनहोनी के कोहपानी में, कुएं में गिरने से चौथी क्लास की बालिका की मौत हो गई, ।बताया जा रहा है कि कोहपानी निवासी बालिका सुशीला पिता बाबूलाल विष्वकर्मा 4 बजे स्कूल से घर जाते समय पानी मे भीग गई थी। घर पहुँचते ही वह पास के कुएं ने नहाने चली गई ,बालिका कुएं से पानी निकाल रही थी अचानक,पैर फिसलने से बालिका कुएं में गिर गई,जिससे बालिका की मोके पर मौत हो गई। बालिका बचपन से बोल नही पाती थी। वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या , लंबे समय है गांव में कुआ है वो भी जर्जर हालत है।पंचायत के द्वारा इन कुओ की कभी न तो साफसफाई की गई है और न ही मरम्मत पिछले 7 वर्षों से ग्रामीण नलजल योजना की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरपंच और सचिव के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।