![]() |
बटकाखापा से 25 किलोमीटर दूर ग्राम कुंडाली ओझलढ़ाना और भी कई अन्य गांव
बटकाखापा---हर्रई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत समारडोह जो बटकाखापा से 25 किलोमीटर दूर के ग्राम कुंडाली ओझलढ़ाना और भी कई अन्य गांव में उल्टी दस्त से 30 से 60 ग्रामीण ग्रषित है।बरसात के बाद हर्रई विकासखण्ड के बटकाखापा के आसपास ग्रामीण गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप दिन ब दिन बढऩे लगा है। स्थिति यह है कि अब तक ग्राम बटकाखापा से 25 किलोमीटर दूर कुंडाली में 30 ग्रामीण पिछले 15 दिनों में उल्टी दस्त के शिकार हो गए है। वही उल्टी दस्त की वजह से 1 महिला और 1 पुरुष की मौत हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में उल्टी और दस्त के नए मरीज मिलते जा रहे हैं। ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। फैल रहे प्रकोप के चलते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।मामले की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक गांव में 20-25 ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। उन्हें उपचार देने के बाद अब उनके सेहत में कुछ सुधार आ रही है। दिन ब दिन उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इनका कहना है
मानमती सतीराम नाम से एक मरीज ग्राम कुंडली से आया हुआ था 9:30 बजे जिनको उल्टी दस्त की शिकायत प्राप्त हुई थी जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई में उपचार किया जा रहा है इन बीमारी से बचाव के लिए खाने-पीने व स्वच्छ छानकर या उबालकर पानी पीना चाहिए जिससे कि सभी बीमारियों से निजात मिल सके--डॉक्टर पीयूष शर्मा स्वास्थ्य केंद्र हर्रई
30 से 40 लोग बीमार है एक आदमी वाली लेडीस की मौत हो गई है और एक हफ्ता से बीमारी चल रही है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आए थे सभी का इलाज कर रहे हैं--- सतीराम धुर्वे ग्राम कुंडाली
30 से 40 लोग बीमार हैं उल्टी दस्त चल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम गांव आई थी और हर घर घर में जाकर चेक कर रहे हैं यह घर से 3 से 4 लोग बीमार निकल रहे हैं और दो लोगों छिंदवाड़ा रेफर किया गया है--- शालू धुर्वे ग्राम कुंडाली ग्राम पंचायत समाडोह


