![]() |
पिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2.0 के सभी नवीनीकरण आवेदन एन.आई.सी द्वारा निर्मित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक पोर्टल 2.0 के माध्यम से भरे जा रहे हैं। छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर पिछड़ा वर्ग के छात्रों द्वारा नवीनीकरण आवेदन ऑनलाईन भरे जाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित की गई हैं। साथ ही अधिकारी वाट्सएप ग्रुप से प्राप्त निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश वर्ष 2020-21 में छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 का छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कर सके और वर्ष 2021-22 में व्दितीय वर्ष में ऐसे विद्यार्थी जो 2021-22 में नवीनीकरण के स्थान पर नवीन छात्र के रूप में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगें। इसके लिये वर्तमान में रजिस्ट्रेशन की भी लिंक खुली हुई हैं।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक संगीत देशमुख ने जिले में संचालित शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिये निर्देशानुसार छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन करें अन्यथा आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में नियमानुसार छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।


