![]() |
म.प्र.राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया । इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिक निगम की पूर्व महापौर श कांता सदारंग ने की तथा पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जनजातीय कार्य विभाग, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन व जबलपुर सहित 10 संभागों के लगभग 300 खिलाडियों और लगभग 100 अधिकारियों ने भाग लिया। आज खेले गये पहले दौर के मैचों में 14 वर्ष बालिका वर्ग में सागर विरूध्द शहडोल, भोपाल विरूध्द नर्मदापुरम, उज्जैन विरूध्द जबलपुर व ग्वालियर विरूध्द जनजातीय कार्य विभाग में 2-0 के स्कोर के साथ क्रमश: सागर, भोपाल, उज्जैन व ग्वालियर विजेता रहे तथा 17 वर्ष बालिका वर्ग में इंदौर विरूध्द नर्मदापुरम में 2-0 स्कोर के साथ इंदौर और जबलपुर विरूध्द भोपाल में 1-2 स्कोर के साथ इंदौर विजेता रहा । इसी प्रकार 19 वर्ष बालिका वर्ग में रीवा विरूध्द इंदौर में 0-2 स्कोर के साथ इंदौर, सागर विरूध्द शहडोल ने 0-2 स्कोर के साथ शहडोल, ग्वालियर विरूध्द जनजातीय कार्य विभाग में 2-0 स्कोर के साथ ग्वालियर और जबलपुर विरूध्द उज्जैन में 2-1 स्कोर के साथ जबलपुर विजेता रहा ।
जिला क्रीड़ा अधिकारी एच.एस.झिरवार ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से सहायक संचालक आई.एम.भीमनवार, प्राचार्य सर्वश्री अवधूत काले, भारत सोनी, सुधीर मिश्रा, दिलीप ढोक, किशोर मंगरूलकर, रजनीश डेविड, राजेश सनोडिया, मनीषा मिश्रा, डी.पी.डेहरिया व व्ही.एल. घृतलहरे सहित खेल शिक्षकों द्वारा अतिथियों एवं विभिन्न संभाग के दल प्रबंधकों का बैच लगाकर एवं फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलन से हुआ । एम.एल.बी. स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् प्रतिभागी खिलाडियों को शपथ दिलाई गई। जय गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरगडे ने प्रतिवेदन का वाचन किया और कार्यक्रम के बाद विभिन्न संभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिथि द्वारा उद्घाटन की विधिवत घोषणा के पश्चात कार्यक्रम के अंतिम क्रम में निर्मला पब्लिक स्कूल द्वारा बैंड की सुमधुर धुन से राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी झिरवार ने आभार प्रदर्शन और राकेश ने चौरसिया कार्यक्रम का संचालन किया । जिला कीड़ा अधिकारी श्री झिरवार ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जिला ओलम्पिक संघ के बैडमिंटन हॉल में किया जा रहा है और देर शाम तक बालक वर्ग के प्रथम चक्र के मैच जारी रहे तथा 28 सितंबर को प्रातः 9 बजे से दूसरे चक्र के मैच खेले जायेंगे। राज्य स्पर्धा के संचालन में आशा माहुले, के.एस. श्रीवास्तव, राकेश चौरसिया, जावेद खान, प्रताप इवनाती, संजीव आनंद, राशिद खान, रविन्द्र नाग, सोनेन्द्र मंडल, सेलमोन रक्षे, मीनाक्षी श्रीवास, भूपेन्द्र ठाकरे, सरिता चांदेकर, वसीम खान, वर्षा जाधव, स्वाति चौरसिया, नूतन बारस्कर, युवराज डोंगरे, रणधीर सूर्यवंशी, महेश डोगरे, उर्मिला उपाध्याय, संगीता, फिरोज खान, संजय वर्मा, राजेन्द्र पवार व मोहन वर्मा सहित सभी खेल शिक्षकों व विभागीय कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।


