भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण माह 2022 पर आगामी 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से छिंदवाड़ा नगर में मटन मार्केट के पास स्थित शासकीय नवीन जवाहर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम, चलित प्रदर्शनी, प्रश्न मंच, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा । केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री राम सहाय प्रजापति ने संबंधित विभागों और जिले के नागरिकों एवं विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है