जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी ने बताया कि 24 सितंबर और एक अक्टूबर 2022 को छिंदवाड़ा नगर के टी.वी.टॉवर कुकड़ा जगत सेंट्रल बैंक के सामने स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक द्वारा टी.सी.ओ.और टी.सी.एस.ओ. (बेसिक ऑफ कम्प्यूटर) पद के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है । इस प्लेसमेंट ड्राइव में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और किसी भी विषय में स्नातक पुरूष अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों व स्थल पर प्रात: 11 बजे से अपने सभी दस्तावेजों और रिज्यूम के साथ उपस्थित हो सकते हैं । अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष तक होना चाहिये । अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है । विस्तृत जानकारी के लिये मोबाईल नंबर-9302589025 या 8830586929 पर संपर्क किया जा सकता है

