उमरेड थाना अंतर्गत नेहरू चौक में रहने वाले सुभाष उर्फू नब्लू साहू साहू के मकान दुकान में लगी आग के कारणों का 27 दिन बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोग नाराज है क्षेत्र के लोगों ने उमरेड थाना पहुंच कर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए और थाना प्रभारी को एक मांग पत्र भी सौंपा नगर के लोगों ने और विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी जिसमें ग्राम सरपंच एवं पंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य शहीद सभी धर्म संगठन प्रमुख सामाजिक संगठनों के प्रमुख एकत्रित होकर थाने पहुंचे औरीड़ित परिवार को न्याय दिलाने थाना प्रभारी से मौखिक रूप से मांग की लोगों का कहना है कि अब तक हुई पुलिस कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं है यदि जल्द इस मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की पुलिस अधीक्षक से एक जांच दल गठित करवाकर इस आगजनी के मामले की जांच करवाकार मामले का खुलासा करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके गौरतलब है कि पीटी नेहरू चौक में निवासरत पूर्व जनपद सदस्य व किराना एवं होटल संचालक सुभाष उर्फ नबलू साहू के घर एवं दुकान में 1 दिसंबर की रात उनके मकान में अचानक आग भड़क गई यह घटना मैं परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह झुलस गए थे इनमें दो की मौत हो चुकी है बाकी झलसे अन्य सदस्यों का नागपुर में इलाज चल रहा है


