कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में आज जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 127 आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण हटाने, संबल योजना का लाभ दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने, बैंक से ऋण दिलाने, टी.सी. व अंकसूची दिलाने, अस्पताल से दवाईयां दिलाने, दैनिक वेतनभोगी दिव्यांग कर्मचारियों का नियमितिकरण करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायण ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम सारना के बैजनाथ चौकसे ने पंचायत से भूसा की बकाया राशि दिलाने, ग्राम पांजरा के रमेश सूर्यवंशी ने माचागोरा डेम के पानी की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से खेत में पानी बहने से रोकने की कार्यवाही करने, ग्राम जमुनियाकला की सरमिला उईके ने संबल योजना का लाभ दिलाने, ग्राम हीरावाड़ी के ग्रामवासियों ने आदिवासी बालक आश्रम में शिक्षक की व्यवस्था करने, ग्राम तामिया के शेख समीर मंसूरी ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम महलोन के सर्कित धुर्वे ने वनाधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम अंबाड़ा की सुमन घोड़ेवा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास के लिये आबादी भूमि दिलाने, ग्राम उमरिया के ग्रामवासियों ने स्व-सहायता के माध्यम से राशन दुकान का संचालन कराने, ग्राम बेलगांव के शिवकुमार मर्सकोले ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम जाटाछापर के नरेन्द्र यदुवंशी ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज कर राशन कार्ड बनाने, ग्राम इकलबेहरी के जगन्नाथ घोरसे ने आंजनी-गोरखपुर जलाशय से फसल क्षति होने पर मुआवजा दिलाने, ग्राम बिजोरी पठार के ग्रामवासियों ने शासकीय माध्यमिक शाला में भृत्य की नियुक्ति करने, ग्राम खकरा चौरई के भारत चंद्रवंशी ने आवासीय पट्टा दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरपालिक निगम के सहायक आयुक्त आर.एस.बाथम व प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। अन्य सभी एस.डी.एम., सी.ई.ओ.जनपद पंचायत, सी.एम.ओ.व तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।
जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 127 आवेदकों की समस्याएं
September 28, 2022
0
Tags

