नगर परिषद हर्रई में होने वाले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 4 से उतरे रमेश अग्रवाल को अपने वार्ड में भारी जनसमर्थन मिल रहा है और इस समर्थन को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी भी सोच में पड़ गए हैं। आपको बता दें कि रमेश अग्रवाल कांग्रेस पार्टी से पूर्व उपाध्यक्ष,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनके अलावा वह दो बार पूर्व पार्षद भी रहे हैं। इन सब को देखते हुए उनके कुशल व्यवहार के साथ-साथ योग्य, शिक्षित, कर्मठ के रहते आज भी उनके वार्ड में उनके लिए उतना ही जन समर्थन देखने को मिल रहा है। रमेश अग्रवाल ने अपने वार्ड में सफाई रखने, नियमित पेयजल व्यवस्था बनाने, नाली रोड निर्माण, शंकर मडिया का जीर्णोद्धार, हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करने की भी बात कही है। निर्दलीय प्रत्याशी रमेश अग्रवाल ने समस्त वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा है कि एक बार सभी माताएं बहने एवं युवा वर्ग एवं साथी गण एक बार पुनः सेवा का अवसर दें।