![]() |
वार्डो में 188 अभ्यर्थियों द्वारा पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत
छिन्दवाड़ा/नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जाने के छठवें दिन आज जिले के 6 नगरीय निकायों के 97 वार्डो में 188 अभ्यर्थियों द्वारा पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत आज नगरीय निकाय नगरपालिका परिषद पांढुर्णा के 27 वार्डों में 64 अभ्यर्थियों, नगरपालिका परिषद सौंसर के 15 वार्डों में 30 अभ्यर्थियों, नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव के 16 वार्डों में 29 अभ्यर्थियों, नगरपालिका परिषद दमुआ के 16 वार्डों में 26 अभ्यर्थियों, नगर परिषद मोहगांव के 14 वार्डों में 26 अभ्यर्थियों और नगर परिषद हर्रई के 9 वार्डों में 13 अभ्यर्थियों द्वारा पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।


