छिन्दवाड़ा/
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 62 आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण हटाने, फसल क्षति पर मुआवजा दिलाने, संबल योजना का लाभ दिलाने, अति गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ कर कार्ड बनाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने, बैंक से ऋण दिलाने, अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी
![]() |
कलेक्टर श्री सुमन ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पाथरी के ग्रामवासियों ने वनाधिकार पट्टे दिलाने, ग्राम शिकारपुर के हीरालाल ने सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेज्युटी की कटौती की गई राशि वापस दिलाने, ग्राम भांडखापा के ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण कराने, ग्राम पनारा के जगदेव ने पीएम आवास योजना में आवास दिलाने, छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-37 चंदनगांव के देवकुलीश यादव ने विवादित स्थल पर अवैध निर्माण करने वाले के विरूध्द कार्यवाही करने, वार्ड क्रमांक-24 सोनपुर की रंजीता मरकाम ने राशन कार्ड बनाने, वार्ड क्रमांक-4 मोहन नगर की वैजंती पंचेश्वर ने संबल योजना का लाभ दिलाने, सुकलूढाना की श्रीमती सुनीता यादव ने अवैध कब्जा हटाने, वार्ड क्रमांक-1 काराबोह के सभी वार्ड वासियो ने शासकीय भूमि में स्थित देवस्थान को हटाकर अवैध कब्जा करने वाले के विरूध्द कार्यवाही करने, वार्ड क्रमांक-31 नाईस चौक की श्रीमती मधु जैन ने अवैध निर्माण कार्य हटाने, श्री रामकृष्ण इंगले ने निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों का भुगतान कराने व सुश्री रंजना कवलाते ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, ग्राम समसवाड़ा के तुलसीराम नायक ने आयुष्मान कार्ड बनाने, ग्राम टेमनीकला के मनोहर तायवाड़े ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, ग्राम धौलपुर के ग्रामवासियों ने शासकीय मार्ग में किये गये अतिक्रमण को हटाने, ग्राम सुखारीखुर्द की भुजलोबाई ने आर्थिक सहायता दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह नगरपालिक निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। अन्य सभी एस.डी.एम., सी.ई.ओ.जनपद पंचायत, सी.एम.ओ.व तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।



