![]() |
ग्राम पंचायत में आय व्यय को लेकर हुई बैठक
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत सभी निर्माण सामाजिक अंकेक्षण एवं निर्माण कार्यों के आय व्यय की बैठक का आयोजन किया गया। वैठक मनरेगा के सोशल आडिटर अशोक मरकाम, सरपंच सविता अशोक परतेती, उपसरपंच दुर्गाप्रसाद बल्लू सोनी, सचिव सुधाकर लिंगायत, वार्ड सदस्य आकाश मंडराह, साबूलाल यदुवंशी सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में हुई।मनरेगा के तहत कार्यों में आंगनवाड़ी भवन, शैलपर्ण चौरापठार, भरियाढाना सीसी रोड पाटन नाला फ्लड कंट्रोल वाल सहित 20 कार्यों के बिल अप्राप्त होने की जानकारी सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित विशेष ग्राम सभा मे दी गई।
वहीं पहले हुए कार्यों में प्रस्तुत विलों को लेकर जमकर सवाल, जवाब हुए। मनरेगा के सोशल आडिट की बैठक निरस्त करने के प्रयास भी जमकर हुए मनरेगा के वीएसए अशोक मरकाम ने बताया कि बैठक में विल वाउचर को लेकर मिली सारी जानकारी कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी, आमजन के सवाल के जवाब में सचिव सुधाकर लिंगायत ने बताया कि बिल वाउचर नहीं होने की जानकारी दी गईं। सोशल आडिट की बैठक के बाद तामिया ग्राम पंचायत में हुए पूर्व कार्यकाल के भ्रष्टाचार की कलाई खुलने लगी है। तामिया सहित धूसावानी, डोव, दौरियाखेड़ा सहित अन्य पंचायतों के यही स्थिति है। पूर्व सरपंच सचिव के कार्यकाल की बिल वाउचर नहीं होने की जानकारी सीईओ को भी भेजी है।


