कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन और निर्वाचक प्रेक्षक की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी. कक्ष में जिले के 6 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिये मतदान दलों का व्दितीय रेण्डमाईजेशन किया गया । इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह और स्थानीय निर्वाचन मानव प्रबंधन के नोडल अधिकारी एवं उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे ।