म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के 6 नगरीय निकायों नगर परिषद मोहगाँव हवेली व हर्रई और नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ व जुन्नारदेव में 30 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि जिले के 6 नगरीय निकायों में मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे।