लगभग 79% मतदान के बाद अब ईवीएम में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत
शासन प्रशासन की मुस्तैदी के साथ संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया
वयोवृद्ध सहित विकलांगों ने भी बढ़ चढ़कर किया मतदान
जुन्नारदेव ---- नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया इस दौरान जुन्नारदेव थाना पुलिस बल के साथ साथ समूचे जिले का पुलिस बल भी मतदान प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहा
कल सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के दौरान लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे जहां पर सुबह से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ते रहा दोपहर 2:00 बजे तक लगभग 50% से अधिक मतदान हो चुका था वही चुनाव समाप्ति के बाद जुन्नारदेव नगरपालिका के लिए समस्त 18 वार्डों के मतदाताओं ने मतदान किया जिसका कुल प्रतिशत 78.83 रहा समस्त 18 वार्डों के उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है जहां पर नगर पालिका चुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया है
व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंची सोमती मालवीय ----- मतदान के दौरान युवा और बुजुर्गों का उत्साह चरम पर रहा जहां पर व्हील चेयर पर अपने पूरे परिवार के साथ 58 वर्ष की सोमती मालवीय ने मतदान किया नगर में एक सदन सरकार के लिए वार्ड क्रमांक 3 के बाबरी मंदिर के पास निवासरत गणेश प्रसाद लांबा 95 वर्ष की आयु में अपने घर से व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया नगर में समस्त पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे
शासन प्रशासन रहा पूर्ण मुस्तैद ---- नगर पालिका चुनाव के दौरान समस्त 18 वार्डों के पोलिंग बूथ पर शासन प्रशासन की पैनी नजर रही जहां पर रिटर्निंग अधिकारी मधुवंत राव धुर्वे सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके अवस्थी तहसीलदार रेखा देशमुख थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा सहित जुन्नारदेव थाने का पुलिस बल और छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न स्थानों से आए पुलिस बल का विशेष योगदान रहा


