हिंदी हमारी मात्रभाषा,आसानी से हर कोई समझता है
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू कोर्स के तहत प्रायोगिक कार्य अंतर्गत आज दिनांक 14 /09/2022 को ग्राम नंदना में म प्र जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें BSW/MSW छात्र-छात्राएं गौतम बेलवंशी मुकेश बेलवंशी, रामरतन बेलवंशी ,अध्यक्ष जनमानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना, सुखबती बेलवंशी, अमन आरसिया, हेमलता नागवंशी और प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला शिक्षक रेखा डोंगरे, वंदना श्रीवास्तव, सारिका सूर्यवंशी,सरिता मानेकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी नागवंशी,एवं आशा कार्यकर्ता दुर्गा भलावी,मुकेश बेलवंशी के द्वारा प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के बारे में बताया गया 14 सितंबर 1949 में देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की अधिकारिक भाषा के के रूप में घोषित किया गया था इसके बाद हिंदी का महत्व बढ़ाने और इसे हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए 14 सितंबर 1953 से हर साल देश में हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा भारतीय संविधान सभा में हिंदी भाषा को 14 सितंबर 1949 को राज्य भाषा का दर्जा दिया भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है हिंदी भाषा भारत की सबसे प्रमुख भाषाओं में से एक है हमारे देश में हिंदी भाषा को हर कोई आसानी से समझता है और बोलता है


