म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) गौरीशंकर बिसेन 29 सितंबर को प्रात: 8:30 बजे बालाघाट से प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव के साथ प्रस्थान कर प्रात: 11:10 बजे जिले के विकासखंड चौरई के ग्राम पंचायत सिहोरामाल पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में सम्मिलित होने के बाद दोपहर 12:50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:20 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे । अध्यक्ष बिसेन बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और उनका समय आरक्षित रहेगा। आप इसी दिन शाम 4 बजे जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम पंचायत मानेगांव पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में सम्मिलित होने के बाद शाम 5:30 बजे ग्राम मानेगांव से मंत्री व्दय के साथ परासिया-तामिया-होशंगाबाद होते हुये भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे ।


