कुमारी पलक डहेरिया ने 2 स्वर्ण व 2 रजत पदक और सूर्यांश डहेरिया ने 2 स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर जिले और प्रदेश को पुन: किया गौरवान्वित
 |
|
भोपाल में गत दिनों संपन्न 15 वीं जिला स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले के 15 वर्षीय सूर्यांश डहेरिया ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक और 17 वर्षीय कुमारी पलक डहेरिया ने 2 स्वर्ण पदक तथा इसके बाद संपन्न राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में भी सूर्यांश डहेरिया ने एक स्वर्ण और कुमारी पलक डहेरिया ने 2 रजत पदक जीतकर जिले और प्रदेश को पुन: गौरवान्वित किया है । उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी नेपाल देश के काठमांडू में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साउथ एशियन रोप स्किपिंग चैम्पिनशिप 2021 में रोप स्किपिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुये कुमारी पलक डहेरिया और सूर्यांश डहेरिया ने दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले के साथ ही प्रदेश को भी गौरवान्वित किया था । दोनों खिलाडी भाई-बहन वर्ष 2019 में शिर्डी में संपन्न राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैम्पिनशिप में भी भाग ले चुके हैं जिसमें कुमारी पलक डहेरिया ने स्वर्ण व कांस्य और सूर्यांश डहेरिया ने स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किये हैं । दोनों भाई-बहन राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिन्दवाडा में वित्त नियंत्रक (वरिष्ठ प्रथम श्रेणी) के पद पर कार्यरत रामप्रसाद डहेरिया के पुत्र व पुत्री हैं ।