मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के सहयोग से संचालित लिंकवर्कर परियोजना क्रियान्वयन संस्था जनमंगल संस्थान छिंदवाड़ा द्वारा हर्रई विकासखण्ड के ग्राम तेंदनी में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए छिंदवाड़ा से डॉ-झरिया लेबटेक्निशियन,दिनेश राज काउंसलर,शरवि बागड़े,जन मंगल संस्थान लिंक वर्कर परियोजना से दिवाकर कराड़े सीएलडव्लू नीतेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाएं दी। शिविर में एच् आई वी,टीबी, जैसी अन्य बीमारियों की जांच की गई। साथ ही सभी मरीजो को निशुल्क दवाईयो का वितरण भी किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीण लोगो को एच् आई वी के प्रति फैली भ्रातियो से अवगत किया गया एवं उनसे बचने के उपाय बताए गए।