विश्व पर्यटन दिवस पर भरतादेव में हुआ सिटी वाक का आयोजन
![]() |
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा के प्रभारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर भरतादेव में आयोजित सिटी वॉक में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के ईको क्लब के बच्चे, रोटरी क्लब के सदस्य, यूथ हॉस्टल एसोसियेशन आफ इंडिया की सतपुड़ा यूनिट के सदस्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। भरतादेव में वॉक के साथ ही पर्यटन से जुड़ी विविध जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले के पुरातत्व, इतिहास व पर्यटन स्थलों के जानकार विशेषज्ञ नरेंद्र गढ़वाल, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के प्रभारी श्री राजपूत व रोटरी क्लब के सचिव विनोद तिवारी ने भरतादेव सहित अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों व पर्यटन प्रेमियों ने भरतादेव की बड़ी-बड़ी चट्टानों से होते हुए पूरे जंगल में पाई जाने वाली वन औषधि के बारे में जानकारों से जानकारी प्राप्त की और जंगल वॉक किया। सभी ने ऊंची-ऊंची चट्टानों को लांघते हुए भरतादेव के रमणीय स्थल व पुरातत्व चट्टान को देखा जो ऊंचे चट्टान पर बेलेंस पर टिकी है। इसके बाद सभी ने खूबसूरत डैम और चिल्ड्रन पार्क देखा । इस अवसर पर म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल व अखिलेश जैन, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी के.के.उमरलिया, लोक संपर्क ब्यूरो के जिला प्रमुख श्री रामसहाय प्रजापति, पर्यावरणविद श्री रविन्द्र कुशवाह, ज्ञान भारती स्कूल के संचालक महेश डोगरे, यूथ हॉस्टल एसोसियेशन के पदाधिकारी सर्वश्री श्यामल राव, शालिनी श्रीवास्तव, अरविंद भट्ट, डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा, महेश बंदेवार, देवीसिंह चौरे, मनीष तिवारी, लता नागले, कृपाशंकर यादव व विनोद डेहरिया सहित अन्य पर्यटन चिंतक उपस्थित थे।


