![]() |
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह 2022 पर आज छिंदवाड़ा नगर में मटन मार्केट के पास स्थित शासकीय नवीन जवाहर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम, प्रश्न मंच, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही पोषण आहार संबंधी प्रदर्शनी व चलित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया गया ।
क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री रामसहाय प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.अल्पाना शुक्लाा ने कहा कि पोषण आहार हमारे बच्चोंध के लिए बहुत जरूरी है। जब बच्चाल गर्भ में होता है तभी से उसके विकास के लिए माता को संपूर्ण आहार लेना चाहिए, क्योंाकि उस समय माता अपने साथ-साथ बच्चें के लिए भी आहार ग्रहण करती है। जन्म के तुरन्त बाद एक घण्टेै के अंदर मॉ का दूध बच्चेा को पिलाना चाहिए। यह दूध उसके लिए अमृत समान होता है। 10 से 15 वर्ष के बच्चोंे के लिए आहार का संतुलित होना अति महत्वमपूर्ण होता है, क्योंेकि इसी समय किशोरों को सबसे ज्याचदा प्रोटीन, विटामिन की आवश्यपकता होती है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री पवन सहगल ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही पोषण आहार योजना बहुत अच्छीत है, क्यों।कि इसके माध्यम से देश के युवाओं को सुदृढ़ व संपूर्ण विकास के लिये जागरूक किया जा रहा है। विटामिन की कमी से अनेकों बीमारियां होती हैं, हमें इसका विशेष ध्याकन रखना चाहिए और अपने भोजन में हरी सब्जियां, दालें व विटामिनयुक्त समाग्रियों का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री प्रजापति ने कहा कि प्रति वर्ष एक से 30 सितंबर को राष्ट्री य पोषण माह के रूप में मनाया जाता है ताकि लोगों में अपने खानपान एवं संतुलित आहार के प्रति जागरूकता लायी जा सके।
कार्यक्रम में स्वा स्थ्य विभाग द्वारा लगभग 100 किशोर बालक व बालिकाओं के हिमोग्लोमबिन की जॉच की गई। महिला एवं बाल विकास के सहयोग से पोषण आहार संबंधी प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पोषण किट में शहद, चयवनप्राश, दलिया, गुड़ एवं साबुन प्रदान कर सम्मातनित किया । अतिथियों ने हरी झण्डीा दिखाकर एक चलित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जो संपूर्ण शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, प्रश्नामंच आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी उपस्थित जनों को जागरूक करने प्रयास किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री विनोद डेहरिया, मुरलीधर राव, श्रीमती साजिदा खॉन, श्रीमती सपना गौतम, श्रीमती सरोज सोनी, श्रीमती नीतू नामदेव, श्रीमती भावना घोरसे, श्रीमती अनामिका लाल, सुश्री हर्षलता पवार, श्रीमती अर्चना शाह आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में सर्वश्री विनोद तिवारी, अखिलेश जैन, दिलीप ढोके, अशोक मिश्रा, डी.एन.अग्निहोत्री व राना परवीन खॉन सहित बड़ी संख्याल में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


