शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत निर्धारित दिवसों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के परिसर में स्वयं साफ-सफाई का कार्य किया और स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया और इसी तरह प्रतिदिन जिला चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता का परिवेश बनाये रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह व नगरपालिक निगम सहायक आयुक्त श्री आर.एस.बाथम सहित जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।