उमरेठ तहसील के अंतर्गत आने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव के अंतर्गत कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की एवं साफ सफाई का संदेश एक दूसरे को प्रसारित किया । उल्लेखनीय है कि दिनांक 15 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक मध्य प्रदेश शासन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसमें जागरूकता रैली, निबंध, पेंटिंग एवं चित्रकला के माध्यम के साथ ही स्वयं द्वारा साफ सफाई कर लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त संबंध में संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव के द्वारा भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर परिसर की साफ सफाई की उसके पश्चात ग्राम
 |
|
में एक प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता संबंधित नारे बुलंद किए गए । वही लोगों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपील की गई ।*स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम जनपद शिक्षा केंद्र परासिया के बीआरसी अनूप केचे ,संकुल प्राचार्य कुन्डाली कला गिरीशशर्मा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव के प्राचार्य संतोष माटे,के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि कन्हरगांव जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत 32 शालाओ में भी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर शालाओं में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । आज ही जनपद शिक्षा केंद्र परासिया में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा परिसर की साफ सफाई की गई एवं स्वच्छता ही सेवा कार्य को प्राथमिकता से करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।