मुख्यमंत्री जन सेवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमकुंडा के कर्मचारियों के द्वारा पंचायत क्षेत्र में सर्वे कार्य किया गया था।एवं ग्रामीणों की समस्या का निवारण किए जाने को लेकर आज 21सितंबर बुधवार को सुबह 11:00 बजे से पंचायत कार्यालय परिसर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर किए गए सर्वे के आधार पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है इस अवसर पर सरपंच ममता कुमरे, उपसरपंच राकेश खरे, सचिव चंदर सिंह सालवार, बबीता युवनाती,पटवारी हिमांशी पवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, उपस्थित रहे एवं ग्राम के नागरिक गण उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा रहे हैं।